झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: खाद्य पदार्थों को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, मिलावटखोरों पर होगी कार्रवाई - Awareness campaign against adulteration

सरायकेला मिलावटखोरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. गम्हरिया और आदित्यपुर क्षेत्र में फूड सेफ्टी ऑफिसर के नेतृत्व में विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान दुकानदारों से मिलावटखोरी रोकने की अपील की गई.

Awareness campaign running on food items in seraikela
मिलावटखोरों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Feb 9, 2021, 6:08 PM IST

सरायकेला: खाद्य आपूर्ति विभाग के ओर से मिलावटखोरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को गम्हरिया और आदित्यपुर क्षेत्र में फूड सेफ्टी ऑफिसर के नेतृत्व में विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से मिलावटखोरी रोकने की अपील की.

जागरूकता अभियान का नेतृत्व कर रहे फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ मोइन अख्तर ने बताया कि विभिन्न खाद्य पदार्थ बिक्री केंद्र, होटलों और दुकानों में जांच कर सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है, जिसे रांची स्थित फूड सेफ्टी लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा, रिपोर्ट आने के बाद गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं: सरायकेला में जिला टास्क फोर्स की बैठक, उपायुक्त ने पदाधिकारियों को वैक्सीनेशन में तेजी लाने के दिए निर्देश

जागरूकता अभियान के बाद होगी कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा आपूर्ति विभाग के ओर से मिलावटखोरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मिलावट मिलने पर संबंधित खाद्य पदार्थ बेचने वालों को मोहलत दी जाएगी, दोबारा मिलावट करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details