झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में पिटाई के विरोध में एकजुट हुए ऑटो चालक, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग - ऑटो चालकों की पिटाई

सरायकेला जिले के चांडिल में कोरोना संक्रमण के नाम पर चांडिल थाना पुलिस की ओर से ऑटो चालकों की पिटाई किए जाने के विरोध में ऑटो चालकों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान दोषी पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई.

auto drivers protest in seraikela
ऑटो चालकों ने जताया बिरोध

By

Published : Apr 18, 2021, 10:15 AM IST

सरायकेलाःजिले के चांडिल में कोरोना संक्रमण के नाम पर चांडिल थाना पुलिस की ओर से ऑटो चालकों की पिटाई की गई थी. इसके विरोध में झारखंड शिक्षित बेरोजगार एसोसिएशन के बैनर तले एसोसिएशन के अध्यक्ष आकाश महतो के नेतृत्व में ऑटो चालकों ने चांडिल अनुमंडल कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर उन्होंने प्रशासन के इस रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसके साथ ही दोषी पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, ऑटो चालकों से वसूला गया जुर्माना



ऑटो चालको का कहना है कि ऑटो चालक संघ भी कोरोना की इस लड़ाई में सबके साथ खड़ा है. लेकिन चालकों को बेवजह पिटाई करना ज्यादती है. जिसका विरोध किया जा रहा है. इधर, एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल की ओर से दिए गए ज्ञापन को एसडीओ रंजीत लोहरा ने लेने से मना कर दिया. जिसके बाद ऑटो एसोशिएशन ने डीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपने और डीसी को सारी बातों से अवगत कराने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details