झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में ऑटो चालक संघ ने डॉक्टर ओपी आनंद का किया विरोध, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को अपशब्द कहने का मामला - विरोध सरायकेला

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को अपशब्द कहने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री परअभद्र टिप्पणी के खिलाफ जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से आंदोलन किया जा रहा है, वहीं अब ऑटो चालक संघ ने भी डॉक्टर ओपी आनंद का विरोध किया है.

auto driver association protest against dr. op anand in seraikela
सरायकेला: ऑटो चालक संघ ने डॉक्टर ओपी आनंद का किया विरोध, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को अपशब्द कहने का मामला

By

Published : May 20, 2021, 2:22 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर स्थित 111 सेव लाइफ अस्पताल के प्रबंधक डॉ. ओपी आनंद की ओर से सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को अपशब्द कहने के मामला और गरमाने लगा है. स्वास्थ्य मंत्री पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा है. अब ऑटो चालक यूनियन के सदस्यों ने भी डॉक्टर के इस बयान के प्रति कड़ा विरोध जताया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-सरायकेला: स्वास्थ्य मंत्री को अपशब्द कहना पड़ा भारी, डॉक्टर ओपी आनंद की हो सकती है गिरफ्तारी

बुधवार को सरायकेला-खरसावां में शिक्षित बेरोजगार ऑटो यूनियन के सदस्यों ने सड़क पर ऑटो खड़े करके डॉक्टर ओपी आनंद का विरोध करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ऑटो चालक यूनियन के सदस्यों का कहना है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ऑटो चालकों के अभिभावक और सुख-दुख के साथी हैं, ऐसे में इस कोरोना काल में स्वास्थ्य मंत्री के प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग करना ओछी मानसिकता को दर्शाता है. ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ओम सिंह फिलहाल शहर से बाहर हैं. इन्होंने फोन के जरिए सदस्यों को संबोधित करते हुए कोरोना काल के मद्देनजर विरोध करने का निर्णय लिया.


डॉक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलने की कही बात

जिला शिक्षित बेरोजगार ऑटो यूनियन के सदस्यों ने डॉक्टर ओपी आनंद का विरोध करते हुए बताया कि अगर कोरोना महामारी की अड़चन बीच में ना होती, तो ये लोग डॉक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जबरदस्त आंदोलन करते. लेकिन अभी ये सभी सुरक्षित माहौल में रहते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं, लेकिन कई माध्यमों से ही डॉक्टर के खिलाफ विरोध जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details