झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: 65 वर्षीय ग्राम प्रधान ने चाचा भतीजी के रिश्ते को किया शर्मसार, मोबाइल लेने घर पहुंची नाबालिग से किया दुष्कर्म का प्रयास - सरायकेला में छेड़छाड़ का प्रयास

सरायकेला में एक ग्राम प्रधान ने अपने ही गांव की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है.

attempt-to-molestation-a-minor-in-seraikela
नाबालिग से किया दुष्कर्म का प्रयास

By

Published : Oct 30, 2020, 6:06 PM IST

सरायकेला: जिला में एक ग्राम प्रधान ने अपने ही गांव की रिश्ते में भतीजी लगने वाली नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया है.

मामला बीते सोमवार दोपहर 1 बजे का है, लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ जब बीते बृहस्पतिवार देर शाम पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने घर वालों को दी. इसके बाद पीड़िता के पिता ने गांव वालों से बात की. सुबह करीब 6 बजे गांव वालों ने मीटिंग करते हुए 65 वर्षीय आरोपी ग्राम प्रधान को बैठक में बुलाया.

ये भी पढ़ें-बेरमो विधानसभा के मतदान केंद्रों पर पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च, इलाकों का किया गया निरीक्षण

ग्राम प्रधान ने बैठक में पहुंचकर गांव वालों से दो टूक कहा कि जो करना है कर लो. इसके बाद सभी ग्रामीण गोलबंद होकर सरायकेला थाना पहुंचे. यहां पीड़िता के पिता के बयान पर मामला दर्ज कराया गया. इसके साथ ही थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ग्राम प्रधान को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details