झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो - नाला विधानसभा क्षेत्र

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. वहीं नाला की जनता ने अपाना मेनिफेस्टो भी जारी कर दिया है. इस दौरान जनता ने अपने क्षेत्र की परेशानियों को सामने रखा और बंद पड़े पलास्थली रेलवे लाइन चालू करने की मागं की है.

जनता का मेनिफेस्टो

By

Published : Oct 16, 2019, 3:55 PM IST

जामताड़ाः 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता भी अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके क्षेत्र में बिजली, सड़क, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, रोजगार की व्यवस्था को लेकर क्या-क्या परेशानियां है. इस दौरान नाला की जनता ने वर्षो से क्षेत्र में बंद पड़े पलास्थली रेलवे लाइन चालू करने प्रमुख मागं की है.

देखें पूरी खबर

जनता ने गिनाई समस्या
जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र एक बहुत ही पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र है. जो दुमका और पश्चिम बंगाल के सीमा से सटा हुआ है. नाल विधानसभा क्षेत्र का हाल यह है कि यहां स्वास्थ्य सुविधा नदारद है, रोजगार का घोर अभाव है, बिजली 24 घंटा उपलब्ध नहीं हो पाती है, सड़क की स्थिति भी जर्जर है इसके अलावा वर्षो से बंद पड़ा पलास्थली रेलवे स्टेशन है. इस क्षेत्र में जो भी रेलवे लाइन था वह भी कट गया है. ऐसे में इस विधानसभा क्षेत्र की जनता को घोर परेशानी और समस्या से जूझना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में नोटा का खेल, 2014 में 7 विधानसभा सीटों पर NOTA ने बदला राजनीतिक समीकरण, पढ़ें ये स्पेशल रिपोर्ट

जनता ने गिनाई खामियां
विधानसभा चुनाव को लेकर नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता ने ईटीवी भारत से अपना मेनिफेस्टो साझा किया है. नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर लूट हुआ है. सड़क आने-जाने के लिए सही नहीं है, बिजली की व्यवस्था भी सही नहीं है, चिकित्सा व्यवस्था नहीं है, बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें बंगाल जाना पड़ता है, शिक्षा व्यवस्था भी चौपट है, विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बिजली की व्यवस्था, रोजगार की व्यवस्था, बंद पड़े रेलवे लाइन चालू करने बस स्टैंड की व्यवस्था करने की मांग की है.

बता दें कि जामताड़ा जिला के नाला विधानसभा सभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 2,16, 418 है. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1,13, 215 है और महिला मतदाता की संख्या एक लाख 3 हजार 203 है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 53 पंचायत हैं और 613 गांव है और तीन प्रखंड है. इस विधानसभा क्षेत्र काजू की खेती और बंद पड़े इसीएल के दर्जनों कोयला खदान को लेकर मशहूर है. सिंह वाहिनी मंदिर और नाला का देलेशवर धाम प्रमुख धार्मिक स्थल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details