झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कलाकारों ने शुरू की ओड़िया नाटक के मंचन की तैयारी, 9 महीने के बाद शुरू हुआ रंगमंच - सरायकेला में ओड़िया नाटक मंचन को लेकर तैयारी

कोरोना महामारी के कारण सरायकेला में कलाकार 9 महीने से रंगमंच से दूर थे. स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. इसको देखते हुए सरायकेला में ओड़िया नाटक मंचन को लेकर कलाकारों ने कवायद शुरू कर दी है.

artist started preparations for staging odia drama in seraikela
ओड़िया नाटक मंचन की तैयारी

By

Published : Dec 22, 2020, 1:01 PM IST

सरायकेला: कला नगरी के रूप में विख्यात सरायकेला जिला की भूमि में परंपरागत ओड़िया नाटक मंचन को लेकर कलाकारों ने कवायद शुरू कर दी है. कोविड-19 के कारण बंद नाट्य मंचन को एक बार फिर गति प्रदान करने के उद्देश्य से कलाकार एकजुट हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-निजी स्कूलों में BPL बच्चों के नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर, जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश

दो ओड़िया नाटक पेश करेंगे कलाकार
लगभग 30 वर्षों के बाद सरायकेला में एक बार फिर शुरू होने जा रहे ओड़िया नाटक के मंचन को लेकर प्रसिद्ध उड़िया नाट्य कलाकार नीलकंठ सारंगी के नेतृत्व में जल्द ही रिहर्सल शुरू करेंगे. कलाकारों की ओर से जल्द ही दो ओड़िया नाटक 'ओधा रोही गोला हाटो रे सौदा' और 'सिंदूरो हो जिला टिकली पाई' नामक स्टोरी को फाइनल रूप में नाटक के लिए चयनित किया गया है. जल्द ही पूजा पाठ कर कलाकार रिहर्सल प्रारंभ करेंगे.

कोरोना महामारी के कारण यह सभी कलाकार बीते 9 महीने से रंगमंच से दूर थे. हालांकि इस बीच कलाकारों ने शारीरिक दूरी नियम पालन के तहत ऑनलाइन मोड में नाट्य मंचन का प्रसारण किया था, लेकिन अब कलाकार जल्द ही रंगमंच पर भी अपने कला का हुनर बिखेरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details