झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सेना की तरह जनसेवा में जुटे हैं भाजपा कार्यकर्ताः अर्जुन मुंडा

केंद्र में मोदी सरकार के सात वर्ष पूरा होने पर खूंटी के सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों से ऑनलाइन जुड़े और सेवा दिवस मनाया. अर्जुन मुंडा ने कहा कि सेना की तरह भापजा कार्यकर्ता जनसेवा में जुटे हैं.

arjun-munda-said-bjp-workers-are-engaged-in-public-service-like-the-army
सेना की तरह जनसेवा में जुटे हैं भाजपा कार्यकर्ताः अर्जुन मुंडा

By

Published : May 30, 2021, 9:08 PM IST

सरायकेलाः मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर रविवार को खूंटी के सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों से ऑनलाइन जुड़े और सेवा दिवस मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीणों के बीच कोरोना से बचाव के लिए किट वितरण किया.

यह भी पढ़ेंःसरायकेला में 10 दिन तक चलेगा स्वास्थ्य सर्वेक्षण, पहले के सर्वे में 1200 लोगों में मिला कोरोना का लक्षण

अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में वैश्विक महामारी कोरोना की भीषण चुनौती देश के सामने आई. 130 करोड़ की आबादी वाले देश में प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत संयम और दूरदृष्टि के साथ काम कर रहे और प्रधानमंत्री के साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी सेना की तरह जनसेवा में जुटे रहे.


20 हजार किट का किया जा रहा वितरण

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लिए 20 हजार कोरोना किट बनाए गए हैं. इस किट को प्रत्येक जरूरतमंद ग्रामीणों तक कार्यकर्ता पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सेवा का काम लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा. खूंटी में ऑक्सीजन प्लांट लग चुका है, अन्य जिला मुख्यालय में भी जल्द लग जाएगा. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र के लिए सांसद निधि से दो-दो एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी और जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि टाटा समूह से उन्होंने बात कर सीएसआर के तहत झारखंड को 5000 ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details