झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनावी हार से सबक लेने की जरुरत, बीजेपी सशक्त विपक्ष की निभाएगी भूमिका- अर्जुन मुंडा - सरायकेला में अर्जुन मुंडा ने की हार पर मंथन

झारखंड में चुनावी हार के बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सरायकेला पहुंचे , जहां उन्होंने अपने समर्थकों से मुलाकात की और हार पर मंथन किया. इस दौरान अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड में बीजेपी ने अपने कार्यकाल में बेहतर कार्य किए हैं, उसी तरह से अब विपक्ष में भी सशक्त भूमिका निभाएगी.

Arjun Munda reached Seraikela after election defeat
सरायकेला पहुंचे अर्जुन मुंडा

By

Published : Dec 26, 2019, 3:29 AM IST

सरायकेला: बुधवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने निजी कार्यक्रम के तहत सरायकेला के आदित्यपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मुलाकात की और राज्य में विधानसभा चुनाव में हुए हार से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की.

देखें पूरी खबर

अर्जुन मुंडा ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस जनादेश से सबक लेने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि जनता ने जो फैसला लिया वह स्वीकार किया गया है और बीजेपी अब प्रदेश में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी. अर्जुन मुंडा ने राज्य में नई सरकार के गठन के बाद आम जनता के हितों में कार्य करने की उम्मीद जताई है. वहीं झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन अर्जुन मुंडा के हाथों में सौंपे जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय तो भविष्य की बात है, फिलहाल मंत्रिमंडल में जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन करना हमारा धर्म है.

इसे भी पढे़ं:-विधानसभा चुनाव के परिणाम से विचलित ना हों कार्यकर्ता: अर्जून मुंडा

अर्जुन मुंडा ने कहा कि 5 सालों तक बीजेपी सरकार ने झारखंड में बेहतर कार्य किए हैं, बावजूद इसके विपरीत जनादेश एक चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता पक्ष के विपरीत विपक्ष की अलग और महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने बीजेपी के पक्ष में मतदान करने वाले लोगों के प्रति आभार भी जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details