सरायकेला: बुधवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने निजी कार्यक्रम के तहत सरायकेला के आदित्यपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मुलाकात की और राज्य में विधानसभा चुनाव में हुए हार से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की.
अर्जुन मुंडा ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस जनादेश से सबक लेने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि जनता ने जो फैसला लिया वह स्वीकार किया गया है और बीजेपी अब प्रदेश में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी. अर्जुन मुंडा ने राज्य में नई सरकार के गठन के बाद आम जनता के हितों में कार्य करने की उम्मीद जताई है. वहीं झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन अर्जुन मुंडा के हाथों में सौंपे जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय तो भविष्य की बात है, फिलहाल मंत्रिमंडल में जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन करना हमारा धर्म है.