सरायकेला: दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022) के दिन महा सप्तमी के मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सरायकेला जिले के आदित्यपुर पहुंचे. जहां इन्होंने आदित्यपुर राम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा बनाए गए पूजा पंडाल का उद्घाटन (Arjun Munda inaugurated Puja Pandal) किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मां दुर्गा की आराधना भी की.
यह भी पढ़ें:Durga Puja 2022: पूर्व सीएम रघुवर दास ने किया पूजा पंडाल का उद्घाटन, एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम को सराहा
अर्जुन मुंडाका स्वागत:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का स्थानीय वार्ड पार्षद रिंकू राय ने पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. मौके पर नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष निरंजन मिश्रा ने भी केंद्रीय मंत्री का शॉल ओढ़ाकर स्वागत और अभिनंदन किया. इस मौके पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि 2 अक्टूबर के दिन पूरा राष्ट्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाता है. जहां राष्ट्रपिता ने प्राण त्यागते वक्त हे राम कहा. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ इस प्रकार आत्मसात किया कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.