सरायकेलाः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को सरायकेला विधानसभा अंतर्गत कांड्रा में भाजपा प्रत्याशी गणेश महली के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां अर्जुन मुंडा पूरे लय में नजर आए. उन्होंने मौजूद जनसमूह से गणेश महली को मौका देने की अपील की.
सरायकेलाः भाजपा प्रत्याशी के चुनावी जन सभा में शमिल हुए अर्जुन मुंडा, शायराना अंदाज में प्रत्याशी के लिए मांगा वोट - केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को सरायकेला के कांड्रा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांड्रा सीट से भाजपा प्रत्याशी गणेश महली के लिए लोगों से वोट करने की अपील की.
यह भी पढ़ें- सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप
चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि अब तक आपने किसी खास दल के नेता के विकास कार्य को देखा है, एक बार सरायकेला के प्रत्याशी गणेश महली को भी मौका देकर देखिए. उन्होंने शायराना अंदाज में मौजूद जनसमूह का मनोरंजन करते हुए कहा कोई मेरे भी पैरों में घुंघरू बंधा दे तो फिर मेरी चाल देख ले. यानि अर्जुन मुंडा ने गणेश महाली के नेतृत्व क्षमता पर आस्था जताते हुए कांड्रा के लोगों से गणेश महाली को जिताने का आह्वान किया. अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस बार सरायकेला का मौसम बदला-बदला नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि लोग अब सरायकेला विधानसभा में बदलाव देखना चाहते हैं और यही कारण है कि आज इतनी भीड़ जमा है.