झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में अर्जुन मुंडा ने किया श्रमदान, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प - अर्जुन मुंडा ने सरायकेला जिले का दौरा किया

सरायकेला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने जिले के हाट मैदान के पास स्थित तालाब में साफ-सफाई कर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाया.

बापू पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते अर्जुन मुंडा

By

Published : Oct 2, 2019, 7:08 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:52 PM IST

सरायकेला:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत बनाने के संकल्प को और मजबूती देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. इसके लिए जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला जिले का दौरा किया और वहां श्रमदान कर स्वच्छता अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाया.

देखें पूरी खबर


पत्नी के साथ किया श्रमदान
सरायकेला पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने गांधी जयंती के अवसर पर जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया तो वहीं, हाट मैदान के पास स्थित तालाब की साफ-सफाई अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर उनके साथ उनके साथ पत्नी मीरा मुंडा और ईचागढ़ के भाजपा विधायक साधू महतो भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- बापू की 150वीं जयंती पर सीएम ने की अपील, कहा- स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त झारखंड बनाना है


आम लोगों को स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए आगे आना होगा
इस मौके पर अर्जुन मुंडा ने लोगों से प्लास्टिक मुक्त झारखंड बनाए जाने की अपील की. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प आम नागरिकों को लेना होगा ताकि पर्यावरण और प्रकृति का संरक्षण हो सके. अर्जुन मुंडा ने कहा कि स्वच्छता के साथ देश को सजाने-संवारने का काम करने के लिए आम लोगों को आगे आना होगा ताकि विश्व पटल पर भारत की अलग पहचान बनाई जा सके. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री अपने गृह क्षेत्र खरसावां भी गए, जहां उन्होंने पदयात्रा कर लोगो से जनसंपर्क किया.

Last Updated : Oct 2, 2019, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details