सरायकेला: एक जनवरी को खरसावां गोलीकांड में शहीदों को नमन करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ पत्नी मीरा मुंडा, सरायकेला जिला भाजपा संगठन प्रभारी जेबी तुबिद समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
गोलीकांड के शहीदों को नमन करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पवित्र शहीद स्थल आज भी शहीदों के वीर गाथाओं को बयां कर रहा है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि वर्षों पूर्व जिस उद्देश्य को लेकर लोगों ने अपनी कुर्बानी यहां दी उसकी कीमत आज जनमानस को समझना होगा. मुंडा ने कहा कि इनके शासनकाल में खरसावां शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण किया गया, जो आज लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है.