झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साधु चरण महतो के नामांकन समारोह में पहुंचे अर्जुन मुंडा, कहा- पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी बीजेपी - पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी बीजेपी

सरायकेला जिला के ईचागढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साधु चरण महतो के नामांकन समारोह में गुरूवार को अर्जुन मुंडा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील की.

ईचागढ़ में अर्जुन मुंडा

By

Published : Nov 21, 2019, 8:13 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 11:20 PM IST

सरायकेला:झारखंड में विधानसभा चुनाव का दौर शुरू हो चुका है और इस चुनावी दौर में केंद्रीय मंत्रियों का प्रत्याशियों के नामांकन समारोह में दौरा जारी है. इसी क्रम में गुरूवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ईचागढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साधु चरण महतो के नामांकन समारोह में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील की.

देखें पूरी खबर

पूर्ण बहुमत से बीजेपी बनाएगी सरकार
ईचागढ़ से वर्तमान विधायक साधु चरण महतो पर एक बार फिर बीजेपी ने भरोसा जताते हुए उन्हें वहां से उम्मीदवार बनाया है. साधु चरण महतो के नामांकन समारोह में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल के दौरान किए गए कार्य के आधार पर साधु महतो को एक बार फिर विधायक की कुर्सी सौंपे. वहीं उन्होंने झारखंड में पूर्ण बहुमत से बीजेपी के सरकार बनाने का दावा भी किया.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप ने 3 सेट में किया नॉमिनेशन, कहा-महागठबंधन से मिल रहा भरपूर सहयोग

विपक्ष कर रही ओछी राजनीति
अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में भारत सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि भारत सरकार ने इन्हें आदिवासियों, दलित, पिछड़ों और विस्थापितों के लिए काम करने का अवसर प्रदान किया है और सरकार इस दिशा में बेहद गंभीर है. वहीं जनसभा में मौजूद लोगों को भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में रहते हुए आगे भी विस्थापितों का बाल भी बांका होने नहीं दिया जाएगा और ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विस्थापन के मुद्दे को समाप्त करने की भी कवायद की जाएगी. वहीं उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विस्थापन के मुद्दे पर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जो लोग ओछी राजनीति पर उतर आए हैं, जनता उन्हें नकार देगी.

Last Updated : Nov 21, 2019, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details