झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं को वेबिनार से किया संबोधित, कहा- काम के साथ हेल्थ का रखें ध्यान - पीएम मोदी की खबरें

सरायकेला-खरसावां के बीजेपी कार्यकर्ताओं को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वेबिनार से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को खुद सुरक्षित रहकर सेवा का काम करने का आग्रह किया.

Arjun Munda addressed the workers with webinar in seraikela, news of Arjun Munda, news of pm modi, अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं को वेबिनार से किया संबोधित, अर्जुन मुंडा की खबरें, पीएम मोदी की खबरें
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

By

Published : Sep 18, 2020, 2:23 AM IST

सरायकेला-खरसावां:हमें एक ऐसा नेतृत्व मिला है, जो भारत को पूरे विश्व में एक मजबूत राष्ट्र के रुप में पहचान दिलाने में सफलता के साथ काम कर रही है. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के रूप में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है. ये बातें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सरायकेला-खरसावां के भाजपा कार्यकर्ताओं को वेबिनार के माध्यम से संबोधित करते हुए कही.

'कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर सेवा का काम किया'

अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस कोरोना संक्रमण के काल में भाजपा ने पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में 14 से 20 सितंबर तक मनाने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में सरायकेला-खरसावां में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, यह बहुत ही सराहनीय काम है. आनेवाले दिनों में भी सेवाभाव के साथ खाद्य वितरण सहित अन्य सेवा का काम जारी रहेगा. इस कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर सेवा का काम किया है.

ये भी पढ़ें-10वीं के टॉपर्स को मिलेगा कार और बाइक, शिक्षा मंत्री देंगे तोहफा

सेवा भाव से काम

मुंडा ने कहा कि उन्होंने भी दिल्ली से लगभग 16 हजार प्रवासियों को देश विदेश से लाने, उनकी जरूरतों को पूरा करने, उनके लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था करने जैसे काम किए. इसके लिए पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं को भी वो बधाई देते हैं, उन्होंने निस्वार्थ भाव से काम किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आगामी नवंबर महीने तक गरीबों को मुफ्त अनाज देने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री का यह लक्ष्य है कि इस संकट के काल में किस तरह गरीबों की सेवा की जा सके. इस कार्य में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है, जो चुनौतियां हैं, उसमें सेवा भाव से काम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-कोरोना को मात देकर रांची पहुंचे शिबू सोरेन, सीएम हेमंत ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

'कार्यकर्ताओं को खुद सुरक्षित रहकर सेवा का काम करें'

अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवा और समर्पण के साथ देश की समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य के लिए काम कर रहे हैं. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा ने कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज तैयार की है, जो मोदीजी के सपनों को साकार करने के लिए सेवा भाव से निरंतर काम कर रही है. मुंडा ने कार्यकर्ताओं को खुद सुरक्षित रहकर सेवा का काम करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जब कोरोना का प्रकोप कम था तो व्याकुलता अधिक थी, अब जब प्रकोप बढ़ा है तो लोग ढिलाई बरत रहे हैं. हमें सोशल डिस्टेनसिंग, मास्क और साबुन से हाथ धोते रहने जैसे उपाय करते रहना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details