सरायकेला: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को सरायकेला विधानसभा अंतर्गत कांड्रा में बीजेपी प्रत्याशी गणेश महली के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से गणेश महली को एक मौका देने की अपील की.
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि अब तक आपने किसी खास दल के नेताओं के विकास को देखा है, लेकिन इसबार गणेश महली को भी मौका देकर देखिए. उन्होंने शायराना अंदाज में मौजूद जनसमूह का मनोरंजन करते हुए कहा कि कोई मेरे भी पैरों में घुंघरू बंधा दे तो फिर मेरी चाल देख ले.