झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया आगे बढ़ी, चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल हुआ - सरायकेला में होमगार्ड की भर्ती

सरायकेला-खरसावां जिले में चयनित 411 होमगार्ड जवानों के मेडिकल जांच का काम मंगलवार को पूरा हो गया. अब पुलिस वेरिफिकेशन और आवासीय सत्यापन का कार्य होगा, फिर उनकी ट्रेनिंग शुरू होगी.

appointment process of home guards in Seraikela proceeded
सरायकेला में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया आगे बढ़ी

By

Published : Nov 24, 2020, 9:52 PM IST

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले में चयनित 411 होमगार्ड जवानों के मेडिकल जांच का काम मंगलवार को पूरा हो गया. अब पुलिस वेरिफिकेशन और आवासीय सत्यापन का कार्य होगा, फिर उनकी ट्रेनिंग शुरू होगी.जिले में होमगार्ड नियुक्ति की प्रक्रिया एक साल बाद फिर शुरू हो गई है. इससे अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है.

ये भी पढ़ें-रांचीः पूर्व डीजी होमगार्ड की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना अपराधियों ने मांगे पैसे, मामले में दर्ज करायी गई शिकायत

दरअसल साल 2019 में होमगार्ड जवानों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसमें 411 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. इसमें आगे मेडिकल जांच व अन्य जांच कर नियुक्ति की जानी थी, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण उनकी बहाली प्रक्रिया अधर में लटक गई थी. चुनाव संपन्न होने के बाद से अभ्यर्थी लगातार अपनी बहाली प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे थे. इसको लेकर कई बार इन्होंने आंदोलन भी किया, लेकिन बहाली प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही थी. इस बीच प्रशासन ने एक बार फिर से बहाली प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details