सरायकेलाःवैश्विक महामारी और भारत में राष्ट्रीय आपदा घोषित कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार के साथ-साथ आम लोग भी कई एहतियात बरत रहे हैं. इसी बीच सरायकेला में इस बीमारी की कथित दवा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार जिले के चांडिल अनुमंडल स्थित एक होम्योपैथी दवा निर्माता कंपनी रेनो विजन एक्सपर्ट द्वारा ग्रामीणों को एंटीफ्लू की दवा कोरोना वायरस को ठीक किए जाने के नाम पर उपलब्ध कराए जाने की जानकारी सामने आई है.
पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम को लेकर कई कारगर उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन इस बीच अफवाहों का बाजार भी जबरदस्त तरीके से गर्म है. इस बीच सरायकेला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत भुईयाडीह गांव के ग्रामीणों को कोरोना वायरस ठीक करने के नाम पर होम्योपैथिक की दवा मुफ्त में उपलब्ध कराने की बात सामने आई है.
बताया जाता है कि चांडिल प्रखंड के भुईयाडीह स्थित रेनो विजन एक्सपर्ट प्राइवेट लिमिटेड दवा कंपनी जो कि होम्योपैथी दवा का निर्माण करती है, उसके द्वारा ग्रामीणों को कोरोना वायरस ठीक करने वाली दवा के नाम पर साधारण सर्दी जुकाम यानी एंटीफ्लू की दवा धड़ल्ले से उपलब्ध कराई जा रही थी, वह भी निशुल्क.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः कोरोना पॉजिटिव मरीज की हालत में हो रहा सुधार, जिले में 18,093 लोगों की गई है स्कैनिंग