झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में चला एंटी क्राइम चेकिंग ऑपरेशन, आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह - सरायकेला में एंटी क्राइम चेकिंग ऑपरेशन

आपराधिक गतिविधि पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने सरायकेला में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया है. जिसमें दो पहिया वाहन चालकों की गाड़ी के कागजात समेत आर्म्स आदि की चेकिंग की गई

anti crime checking in seraikela
सरायकेला में चला एंटी क्राइम चेकिंग ऑपरेशन

By

Published : Dec 24, 2020, 4:27 PM IST

सरायकेलाः पुलिस ने गुरुवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क पर यातायात पुलिस के सहयोग से दोपहिया वाहन चालकों की जांच की गई.

ये भी पढ़ेंःपैसे और सत्ता के बल पर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहे सीएम हेमंतः बाबूलाल मरांडी

आपराधिक गतिविधि पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने जिलेभर में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया है. जिसमें दो पहिया वाहन चालकों की गाड़ी के कागजात समेत आर्म्स आदि की चेकिंग की गई. जिला पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाए गए इस अभियान में प्रमुख स्थानों पर गुरुवार सुबह से ही वाहनों पर पैनी निगाह रखी गयी.

अभियान की शुरुआत में सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. अभियान में शामिल यातायात प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि अक्सर आपराधिक गतिविधियों में दोपहिया वाहनों का प्रयोग किया जाता है. इसे लेकर पुलिस दो पहिया वाहन चालकों पर विशेष निगरानी कर रही है. इधर गुरुवार सुबह से चलाए गए एंटी क्राइम चेकिंग अभियान को लेकर दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details