सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज में बिना पूर्व सूचना दिए विवादित मकान (Disputed house in Seraikela) तोड़ने अंचल निरीक्षण की टीम पहुंची. प्रशासनिक टीम ने जैसे ही मकान तोड़ना शुरू किया, वैसे ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिए. इस दौरान टीम के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर आदित्यपुर थाने की पुलिस पहुंची और अंचलकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला.
यह भी पढ़ेंःग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ निकाली पद यात्रा, दलमा में चंपा और रजनी को जंजीरों से मुक्त करने की मांग
मिली जानकारी के अनुसार महिपाल सिंह की ओर से मकान बनवाया जा रहा है. तीन दिनों पहले गम्हरिया में पदस्थापित अंचल निरीक्षक मौके पर पहुंचे और मौखिक रूप से काम बंद करने का निर्देश दिया. लेकिन महिपाल सिंह काम बंद नहीं किया और निर्माण कार्य पूरा कर लिया. सोमवार की शाम अंचल निरीक्षक मनोज कुमार, एक गृहरक्षा वाहिनी के जवान और एक कर्मचारी मौके पर जेसीबी लेकर पहुंचे और मकान तोड़ने का प्रयास किया. इस कार्रवाई से ग्रामीण उग्र हो गये और कार्रवाई करने पहुंची टीम को बंधक बना लिया. घंटो विवाद होने के बाद घटाना की सूचना आदित्यपुर थाना को मिली. इसके बाद पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कराया. इसके बाद अंचल निरीक्षक को बंधक मुक्त किया गया.
गम्हरिया अंचल निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया है कि सरकारी जमीन पर मकान बनाया गया है. इसकी शिकायत मिली तो मौखिक रूप से काम रोकने का निर्देश दिया था. लेकिन अतिक्रमणकारी ने काम बंद नहीं किया. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना गैर कानूनी है. इसलिए अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंचे थे.