सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले दो सगे भाइयों ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़े. इसी के साथ दोनों ने कोल्हान टॉपर होने का खिताब पाया है. बता दें कि दोनों भाइयों के दादा और पिता शिक्षक है.
सरायकेलाः अमितेश और आशीष दो भाइयों ने किया कमाल, 10वीं और 12वीं में बने कोल्हान टॉपर - अमितेश और आशीष कुमार को मिला कोल्हान टॉपर का खिताब
सरायकेला जिले में शनिवार को दो सगे भाइयों को कोल्हान टॉपर का खिताब दिया गया है. अमितेश और आशीष कुमार ने 10वीं और 12वीं की परिक्षा में टॉप किया है. वहीं दोनों भाइयों ने अपने परिवार और शिक्षकों को इसका श्रेय दिया है.
![सरायकेलाः अमितेश और आशीष दो भाइयों ने किया कमाल, 10वीं और 12वीं में बने कोल्हान टॉपर seraikela news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:05:12:1595086512-jh-ser-04-toper-bhai-7203721-18072020190932-1807f-02573-705.jpg)
इसे भी पढ़ें-रिसर्च के मामले में DSPMU बेहतर, लॉकडाउन के बावजूद 37 रिसर्च प्रोजेक्ट पर चल रहा है काम
बड़े भाई ने शिक्षक की तरह पढ़ाया
वहीं, छोटे भाई आशीष कुमार सिंह ने बताया कि वह बड़े भाई के बताए नक्शे कदम पर चल आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगे. इनका लक्ष्य सिविल सर्विसेज में जाना है. दसवीं कोल्हान टॉपर आशीष कुमार सिंह बताते हैं कि बड़े भाई ने इन्हें एक शिक्षक की तरह मुश्किल विषयों की जानकारी दी, जिसका नतीजा निकला कि भाई के बताए गए पढ़ाई के तरीके अपनाकर इन्हें बेहतरीन अंक प्राप्त हुए. इधर, दोनों ही भाई के सफलता के परचम लहराने पर अभिभावकों में भी काफी प्रसन्नता है.
दादा और पिता शिक्षक
सफल छात्र अमितेश और आशीष के दादा भी शिक्षक थे और पिता अमरेंद्र कुमार सिंह जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम में पोटका प्रखंड अंतर्गत काला पत्थर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं. पिता अमरेंद्र कुमार बताते हैं कि हमेशा घर में शैक्षणिक माहौल बना रहता है, जिसका फायदा इनके बेटे को मिला. पिता अमरेंद्र कुमार ने कहा कि अभिभावक के तौर पर उन्होंने केवल बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया कभी भी पढ़ाई को लेकर दबाव बनाने की कोशिश नहीं की, जिसका नतीजा है कि बच्चों ने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं, अमरेंद्र के पिता और सफल दोनों छात्रों के दादा अखिलेश्वर सिंह शिक्षक से सेवानिवृत्त हुए हैं. ऐसे में कोल्हान के दोनों टॉपरों को शिक्षक पिता और दादा का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ.