सरायकेला: रेलवे निजीकरण के खिलाफ ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के आदित्यपुर स्थित रेलवे कॉलोनी के शिव मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सरकार की ओर से की जा रही रेलवे निजीकरण की नीतियों का विरोध किया गया.
ये भी पढ़ें-रेलवे निजीकरण के खिलाफ मशाल जुलूस, 19 सितंबर तक चलेगा आंदोलन
रेल निजीकरण के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति
केंद्र सरकार की ओर से देश के 109 रूटों पर 2023 से निजी रेल परिचालन की योजना बनाई गई है, जिसका ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन लगातार विरोध कर रहा है. एसोसिएशन की ओर से अपनी प्रमुख मांगों के साथ सरकार का लगातार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को बैठक आयोजित की गई. इस दौरान रेल निजीकरण के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति तैयार की गई. एसोसिएशन के जोनल महासचिव कामरेड पारस ने बताया कि सरकार निजीकरण के तहत मालगाड़ी परिचालन से लेकर स्टेशन पर रखरखाव का कार्य तक निजी कॉर्पोरेट कंपनियों को सौंपने की योजना बना रही है, जिससे आम आदमी ही प्रभावित होंगे. उन्होंने बताया कि रेल परिचालन के अलावा रेल कारखानों का निजीकरण किया जा रहा है.