सरायकेला: 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इसके रोकथाम को लेकर एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. जिसके बाद सरायकेला खरसावां जिले में जिला पुलिस ने लॉकडाउन अनुपालन को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. जिले से सटे सीमावर्ती क्षेत्र के बॉर्डर पर अब पूरी तरह लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. बॉर्डर पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात है. इसके साथ ही यहां मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि लॉकडाउन का अनुपालन हो सके.
आपातकाल और मेडिकल सुविधाओं के लिए ही आने -जाने की अनुमति
सीमावर्ती क्षेत्र के बॉर्डर को पार करने के लिए अब सिर्फ आपातकाल और मेडिकल सुविधा के तहत ही लोगों को बॉर्डर पार करने के लिए छोड़ा जा रहा है. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस और मजिस्ट्रेट ने लोगों के आवश्यकता की पूरी तरह जांच करने और तसल्ली होने के बाद ही लोगों को बॉर्डर पार करने की अनुमति प्रदान की जा रही है.