सरायकेला: लॉकडाउन में सरायकेला जिला प्रशासन ने चांडिल अनुमंडल के कमारगोड़ा में चेकनाका बनाकर पूरी तरह जिले में प्रवेश करने वाले स्थानों को अब सील कर दिया है. इस रास्ते से होकर पड़ोसी जिले, रांची समेत खूंटी से लगातार वाहनों का आना-जाना किया जाता है. लेकिन इस विकट घड़ी में संक्रमण रोकने को लेकर चेकनाका बनाकर वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
यहां सिर्फ पास लगे बड़े वाहनों को ही जिले में प्रवेश करने दिया जा रहा है या जिले से बाहर भेजा जा रहा है. यह चेकनाका 24 घंटे कार्यरत है, जहां अलग-अलग शिफ्ट में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल भी तैनात है. लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने को लेकर सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत अब जिले की तमाम सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं, ताकि बेवजह वाहनों का आवागमन ना हो सके.