झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरायकेला की सभी सीमाएं सील, चेकनाका पर जांच के लिए मजिस्ट्रेट तैनात - सरायकेला न्यूज

राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा कारगर उपाय किए जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन मेंटेन करने के साथ ही जिला प्रशासन ने जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया है.

All borders of Seraikela sealed to prevent Corona infection
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरायकेला की सभी सीमाएं सील

By

Published : Apr 3, 2020, 8:14 PM IST

सरायकेला: लॉकडाउन में सरायकेला जिला प्रशासन ने चांडिल अनुमंडल के कमारगोड़ा में चेकनाका बनाकर पूरी तरह जिले में प्रवेश करने वाले स्थानों को अब सील कर दिया है. इस रास्ते से होकर पड़ोसी जिले, रांची समेत खूंटी से लगातार वाहनों का आना-जाना किया जाता है. लेकिन इस विकट घड़ी में संक्रमण रोकने को लेकर चेकनाका बनाकर वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

देेखें पूरी खबर

यहां सिर्फ पास लगे बड़े वाहनों को ही जिले में प्रवेश करने दिया जा रहा है या जिले से बाहर भेजा जा रहा है. यह चेकनाका 24 घंटे कार्यरत है, जहां अलग-अलग शिफ्ट में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल भी तैनात है. लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने को लेकर सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत अब जिले की तमाम सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं, ताकि बेवजह वाहनों का आवागमन ना हो सके.

ये भी पढ़ें: पांच अप्रैल को दीप जलाकर कोरोना के अंधकार को चुनौती देना है : पीएम मोदी

इधर, मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर सभी आने और जाने वाले वाहनों की पूरी तरह जांच की जा रही है और उनकी डिटेल नोट करने के बाद ही वाहनों को आने या जाने दिया जा रहा है. जिले के कमारगोड़ा nh -33 पर यह चेकनाका बनाकर लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. हालांकि लॉकडाउन के कारण नेशनल हाईवे पर वाहनों का आवागमन लगभग ठप है. बावजूद इसके जिला प्रशासन जिले के अंदर प्रवेश करने वाले वाहनों की पूरी तरह जांच करने के बाद ही उन्हें प्रवेश करने दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details