सरायकेला:जिला केकपाली ओपी क्षेत्र में आजसू कार्यकर्ता हत्याकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्याकांड मामले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि बीते 24 मार्च को शाम घर में घुसकर सिविल मिस्त्री और आजसू कार्यकर्ता सूरज कालिंदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें:Seraikela News: कांड्रा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कटहल को लेकर हुई लड़ाई, कुल्हाड़ी से काट डाला
गोली मारने वाला पुलिस पकड़ से बाहर:आजसू पार्टी के कार्यकर्तासूरज कालिंदी हत्याकांड के साजिशकर्ता समेत तीन अभियुक्त जो हत्याकांड में शामिल थे. उन्हें कपाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. शनिवार (1 अप्रैल) को चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता समेत तीन को गिरफ्तार किया है. हालांकि सूरज कालिंदी को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ सकी है लेकिन पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और गिरफ्तारी को लेकर कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
जमीन खरीद बिक्री मामले में की गई थी हत्या:सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आजसू कार्यकर्ता सूरज कालिंदी की हत्या जमीन खरीद फरोख्त को लेकर की गई है. इस मामले में पुलिस ने जमीन मापी करने वाले एक निजी अमीन को भी गिरफ्तार किया है. जिसके निशानदेही पर पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया है. गौरतलब है कि 24 मार्च की शाम तकरीबन 6:30 बजे सिविल मिस्त्री सूरज कालिंदी के फोन पर कर घर से बाहर आने को कहा गया था. जिसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी.