सरायकेला:जिले के औद्योगिक क्षेत्र में बीते कई दिनों से ऑटोमोबाइल सेक्टर में छाए इंडस्ट्रियल क्राइसिस के बीच शुक्रवार शाम देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत संबंधित कई पैकेज की घोषणा किए जाने के बाद अब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री और औद्योगिक क्षेत्र में मंदी के बादल कत्म होने के आसार मिल रहे हैं.
मार्च 2020 तक चलेगी बीएस-4 इंजन की गाड़ियां
टाटा मोटर पर आश्रित सरायकेला के औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों को सरकार ने सबसे बड़ी राहत दी है. अब बीएस-4 इंजन वाली गाड़ियां मार्च 2020 तक चल सकेंगी. इससे पूर्व बीएस-6 इंजन के आने से बीएस-4 के अनुरूप बनी गाड़ियों के नए निर्माण पर पूरी तरह रोक लग गया था, लेकिन बीएस-4 इंजन की गाड़ियां अब अगले साल तक बनती रहेंगी. जिससे एक बार फिर स्थानीय ऑटोमोबाइल सेक्टर को स्थिर होने का समय मिलेगा.