झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मिलावट पर नकेलः लड्डू में मिला प्रतिबंधित मिलावटी रंग, संचालक के खिलाफ दर्ज होगा मामला - सरायकेला में मिठाई दुकान

दीपावली को देखते हुए प्रशासन मिलावटी मिठाइयों को लेकर सजग है. इसी कड़ी में सरायकेला में खाद्य सुरक्षा को लेकर सीनी मोड़ की एक मिठाई दुकान में छापा मारा गया, जिसमें लड्डू के नमूने में प्रतिबंधित मिलावटी रंग पाया गया.

administration has taken action against adulterants in seraikela
मिलावट पर नकेल

By

Published : Nov 4, 2020, 1:31 AM IST

सरायकेला: खाद्य सुरक्षा को लेकर बीते दिनों की गई छापामारी में सीनी मोड़ स्थित मैसर्स गणेश होटल से लिए गए लड्डू के नमूने में मिलावटी पाया गया है. प्रभारी खाद्य निरीक्षक धनपत महतो ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि रांची के खाद्य जांच प्रयोगशाला भेजे गए लड्डू के नमूने की जांच रिपोर्ट में प्रतिबंधित रंग का मिलावटी पाया गया है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई के लिए व्यवहार न्यायालय सरायकेला में मैसर्स गणेश होटल सीनी मोड़ के खिलाफ केस दायर करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमति दे दी है.

इसे भी पढ़ें- सरायकेला: महापर्व छठ पूजा की तैयारी में जुटा नगर निगम, नदी घाटों के साफ-सफाई का कार्य शुरू

मिलावटखोरों पर सख्ती
प्रभारी खाद्य निरीक्षक धनपत महतो ने बताया कि आगामी दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए मिठाई और दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों का नमूना नियमित रूप से लिया जाएगा. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी ने सख्ती से मिलावटखोरी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details