सरायकेला: खरसावां जिले में भी लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए रविवार को जिला प्रशासन द्वारा विशेष मुहिम चलाई गई. जिले के उपायुक्त ने खुद सड़क पर उतरकर आम लोगों को जागरूक करते हुए बेफिजूल घर से बाहर नहीं निकलने कि सख्त हिदायत दी. जिला प्रशासन को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं और हाट बाजारों में लगातार लोगों का जमावड़ा लग रहा है. साथ ही सामाजिक और शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर हाट बाजार नहीं लगाकर कुछ दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाए जाने की शिकायत मिलने के बाद आज जिला प्रशासन अलर्ट मोड में दिखा.
जिले के उपायुक्त ए दोड्डे के नेतृत्व में जागरूकता मुहीम चलाई गई. इस दौरान उपायुक्त ने सरायकेला जिले के विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया और बिना काम के घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत दी गई. झारखंड सरकार द्वारा संक्रमण रोकने के उद्देश्य से जुर्माना और कार्रवाई प्रावधान तय किए जाने के बाद सरायकेला जिले में भी रविवार को जिला प्रशासन द्वारा खूब सख्ती बरती गई. विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नहीं अपनाने वाले लोगों पर प्रशासन का डंडा भी चला. इस विशेष अभियान के दौरान जिले के उपायुक्त के अलावा विभिन्न आला अधिकारी भी मौजूद थे.