झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Seraikela: आदित्यपुर पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार, 233 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त

सरायकेला में आदित्यपुर पुलिस ने तीन अपराधी गिरफ्तार (Adityapur police arrested three criminals) किया है. इस कार्रवाई में रंजन गोप हत्याकांड में एक आरोपी को शिकंजे में लिया. साथ ही 233 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चाईबासा के एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है.

Adityapur police arrested three criminals in Seraikela
सरायकेला

By

Published : Jun 3, 2022, 9:23 PM IST

सरायकेला: जिला की आदित्यपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधी को शिकंजे में लिया है. विभिन्न इलाकों में हुई कार्रवाई में हत्या के आरोपी और ब्राउन शुगर का कारोबार कर रहे एक ड्रग पेडलर को शिकंजे में लिया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने दी है.

रंजन गोप हत्याकांडः जिला के आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ईच्छापुर लाईटोला निवासी रंजन गोप हत्याकांड के एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आदित्यपुर थाना परिसर में मामले का उद्भेदन करते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि बीते 30 मई को रंजन गोप की हत्या कर शव को तालाब किनारे फेंक दिया गया था. इस मामले में मृतक के पिता संतोष गोप के बयान के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था. पूर्व में पुलिस ने नामजद अभियुक्त ईच्छापुर लाईनटोला का रहने वाला बबलू सरदार और सोहन साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं छापेमारी के दौरान तीसरा आरोपी अर्जुन महतो उर्फ लंगड़ा को ईच्छापुर लाईन टोला से गिरफ्तार कर लिया गया

जानकारी देते एसडीपीओ हरविंदर सिंह

एसडीपीओ ने बताया कि ईच्छपुर में बबलू सरदार और रंजीत राय नामक व्यक्ति में झगड़ा हुआ था. उस मामले में रंजन गोप रंजीत राय का साथ दे रहा था. इसी के प्रतिशोध में बबलू सरदार, सोहन साहु, अर्जुन महतो ने रंजन गोप की हत्या की योजना बनायी. इसके बाद आरोपियों ने 28 मई की रात्रि रंजन गोप के घर जाकर उसे बहला-फुसलाकर बुलाया और ईच्छापुर ग्वालापड़ा मैदान में उसे शराब पिलाया और लौटने के क्रम में ईचछापुर तालाब के पास मृतक के साथ मारपीट कर और गला दबाकर हत्या कर दी. इस छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी तंजील खान, सुनील कुमार भोक्ता, किंडो मुंडा, योगेन्द्र प्रमाणिक शामिल रहे.

ब्राउन शुगर की खेप बरामदः सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती एच रोड में आदित्यपुर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर की खेप बरामद किया है. मामले में चाईबासा के एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को आदित्यपुर थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का कारोबार हो रहा है. इसकी सूचना पर छापेमारी की गयी. जिसमें चाईवासा के गुटुसाही का रहनेवाला रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 223 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया गया है, जिसका वजन 21.48 ग्राम है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. इसका अनुमानित कीमत 47 हजार के करीब बताया जा रहा है. इस छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी आलोक दुबे व पुलिस की टीम शामिल रही.

वहीं आदित्यपुर पुलिस ने एक अन्य मामले में आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को शिकंजे में लिया है. चोरी की मोटरसाइकिल के साथ कुईलाडूंगरी गोलमुरी का रहनेवाला साहिल सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी के काले रंग की मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details