सरायकेला: आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में हुए मोहम्मद साबिर हत्याकांड में फरार चल रहे अपराधी इमदाद खान उर्फ बाबू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने मंगलवार (2 मई) को हत्याकांड के आरोपी के साथ एक महिला ड्रग पेडलर आसमा परवीन को भी गिरफ्तार किया है. महिला फरार अपराधी की बहन है. आरोपी भाई-बहन मिलकर ब्राउन शुगर का गोरख धंधा कर रहे थे.
मामले का खुलासा करते हुए आदित्यपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि 3 माह पूर्व ब्राउन शुगर गोरखधंधे में वर्चस्व को लेकर मोहम्मद साबिर की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस हत्याकांड में शामिल अपराधी का दिन खान, उसका भाई सद्दाम खान समेत अन्य आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. जबकि मामले में शामिल आरोपी इमरान खान उर्फ बाबू फरार चल रहा था.
सरायकेला में ड्रग पैडलर भाई बहन गिरफ्तार, मोहम्मद साबिर हत्याकांड से भी जुड़ा है नाम - मोहम्मद साबिर हत्याकांड
मुस्लिम बस्ती में हुए मोहम्मद साबिर हत्याकांड में आदित्यपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस केस में पुलिस ने अपराधी इमदाद खान उर्फ बाबू को उसकी बहन के साथ गिरफ्तार किया है.
इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत गोलमुरी में एक किराए के मकान में रह रहा है. जहां से वह ब्राउन शुगर का कारोबार कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी दल का गठन करते हुए अपराधी इमरान खान उर्फ बाबू को गोलमुरी से गिरफ्तार किया.
पुलिस पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि पहले सद्दाम खान के साथ मिलकर वह गांव सुबह का कारोबार कर रहा था. लेकिन सद्दाम के जेल जाने के बाद वह अपनी बहन आसमा परवीन के साथ मिलकर ब्राउन शुगर कारोबार चला रहा था. पुलिस ने आरोपी इमदाद के निशानदेही पर इसकी बहन महिला ड्रग पेडलर आसमा परवीन को जमशेदपुर के धाकड़ी से गिरफ्तार किया है.