सरायकेला: आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में हुए गोलीकांड में आदित्यपुर थाना पुलिस ने मोइनुद्दीन चिश्ती को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रेलवे लाइन ट्रैक के समीप हसीना के घर के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार इस गोलीकांड में मोइनुद्दीन ने ही रमजान हुसैन उर्फ चौधरी को पकड़ा था और सद्दाम ने गोली मारी थी. वहीं सरगना कादिम खान ने तलवार और फड़वे से हमला किया था. घटना के बाद से सभी अपराधी फरार चल रहे थे. गुरुवार देर रात गुप्त सूचना पर पुलिस ने मोइनुद्दीन चिश्ती को गिरफ्तार किया है. उसके पास से मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. जिसके वह अन्य अपराधियों से बात कर रहा था. बता दें कि गुरुवार को अपराधी कादिम खान ने सद्दाम, औरंगजेब, मोइनुद्दीन व अन्य के साथ मिलकर अपने साले रमजान हुसैन उर्फ चौधरी को गोली मरवा दी थी.