सरायकेलाःजेएआरडीसीएल की ओर से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है. बकाया बिजली बिल होने की वजह से आदित्यपुर विद्युत अवर प्रमंडल की ओर से 3 दिसंबर को विद्युत कनेक्शन काट दिया गया. इससे आदित्यपुर-कान्ड्रा मुख्य रोड (Adityapur Kandra main road) के साथ साथ खरकई पुल से आरआईटी मोड़ और गम्हरिया स्थित टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ से बीको मोड़ तक मुख्य सड़क पर एक भी स्ट्रीट लाइट जल नहीं रहा है. स्थिति यह है कि शाम होते ही इन सड़कों पर अंधेरा पसर जाता है, जिससे आमलोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
आदित्यपुर कान्ड्रा मुख्य सड़क अंधेरे में है डूबा, आमलोगों को झेलनी पर रही परेशानी - seraikela news
विद्युत विभान ने बिजली बिल बकाया होने के कारण स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काट दिया है. इससे आदित्यपुर कान्ड्रा मुख्य सड़क (Adityapur Kandra main road) के साथ साथ कई रोड पर शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है, जिससे आमलोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
यह भी पढ़ेंःसरायकेला में बिजली विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, 18 उपभोक्ताओं पर लगाया 7.53 लाख जुर्माना
इन सड़कों की रखरखाव जेएआरडीसीएल करती है, जिसपर 50 लाख रुपये बिजली बिल बकाया है. बकाया बिजली बिल होने की वजह से जेबीवीएनएल ने बिजली कनेक्शन काट दिया है. विद्युत विभाग ने सोमवार को गम्हरिया बाजार से लेकर उषा मोड़ तक लाईन काट दिया. इससे यह सड़क भी शाम होते अंधेरे में डूब जाता है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता संजय महतो ने बताया कि बकाया बिजली बिल भुगतान को लेकर कई बार नोटिस भेजा गया. इसके बावजूद बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है. इससे बिजली कनेक्शन काट दिया गया है.
जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष और सरायकेला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सड़क अंधेरा रहने की वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शाम होने के बाद मुख्य सड़क और सर्विस लेन पर चलना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि सर्विस लेन का स्ट्रीट लाईट सालों से बंद है. इसकी वजह से प्रतिदिन दुघर्टनायें हो रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग टोल टैक्स देकर इस सड़क पर सफर करते हैं. इसके बावजूद उन्हें सुविधा नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि विभागीय उलझन में आमलोग परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि शीघ्र स्ट्रीट लाइट दुरुस्त नहीं किया गया, तो आंदोलन करेंगे.