झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Navratri 2023: आदित्यपुर में एनकोंडा वाला पूजा पंडाल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने किया उद्घाटन - झारखंड न्यूज

सरायकेला के आदित्यपुर में दुर्गा पूजा पंडाल को एनाकोंडा सांप का प्रारूप दिया गया है. पंडाल के अंदर-बाहर की लाइटिंग और सजावट काफी आकर्षक है. मां भवानी यूथ क्लब द्वारा बनाए गये इस पूजा पंडाल का उद्घाटन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने किया. Puja pandal with anaconda snake in Adityapur of Seraikela.

Adityapur Durga Puja pandal given design of anaconda snake in Seraikela
सरायकेला के आदित्यपुर में एनाकोंडा वाला दुर्गा पूजा पंडाल

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Oct 20, 2023, 10:13 AM IST

सरायकेला के आदित्यपुर में एनकोंडा वाला पूजा पंडाल

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर में दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिल रही है. गुरुवार को महापंचमी के दिन अधिकांश दुर्गा पूजा पंडाल के पट खोल दिए गए हैं. इसी कड़ी में आदित्यपुर हरिओम नगर स्थित मां भवानी यूथ क्लब द्वारा बनाए गए एनाकोंडा स्वरूप के आकर्षक पूजा पंडाल का उद्घाटन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने किया.

इसे भी पढे़ं- Navratri 2023: सपरिवार मां के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कई पूजा पंडालों का किया उद्घाटन

सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह मां भवानी यूथ क्लब के अध्यक्ष अंबुज कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा पंडाल उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें में शिरकत करने कांग्रेस के तीन राज्यों के प्रभारी सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार पहुंचे. डॉ अजय कुमार ने पूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस नवरात्रि मां दुर्गा से कामना करते हैं कि देश खूब तरक्की करे, लोगों में आपसी सद्भाव, भाईचारा और प्रेम बना रहे. उन्होंने कहा कि एनाकोंडा स्वरूप के पंडाल को भव्य तरीके से कारीगरों ने मूर्त रूप दिया है, जो काबिले तारीफ है. इसके अलावा पंडाल के अंदर बेजोड़ कलाकारी और लाइटिंग प्रदर्शित की गई है.

रघुवर दास के राज्यपाल बनने पर दी शुभकामनाएंः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाए जाने पर कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि राज्यपाल एक संवैधानिक पद है, जिसकी अपनी गरिमा होती. उन्होंने कहा कि रघुवर दास को राज्यपाल बनाया जाना भाजपा का निर्णय है, इस पर विशेष टिप्पणी करना उचित नहीं है. कांग्रेस नेता अजय कुमार ने जाति जनगणना को अति आवश्यक करार दिया. वहीं राजनीति से जुड़े कई सवालों से डॉ अजय कुमार बचते रहे. इस मौके पर आयोजित उद्घाटन समारोह में कांग्रेस नेता संजय पांडे, कांग्रेस महासचिव अजय सिंह, भाजपा सिमडेगा के प्रभारी शैलेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सोनकर, बबलू झा, राकेश तिवारी, सुरेश धारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

सांपों की जैविक विविधता को दर्शाता है पंडालः एनाकोंडा सांप के स्वरूप में पंडाल निर्माण के उद्देश्य के संबंध में पूजा समिति अध्यक्ष अंबुज कुमार जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सांपों के संरक्षण और जैविक विविधता में सांपों के महत्वपूर्ण भूमिका बताने के उद्देश्य से पंडाल का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि एनाकोंडा सांपों की एक विलुप्त हो चुकी प्रजाति है, इसके संबंध में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी और जागरूक करने के लिए पंडाल में वर्णन किया गया है. वहीं पंडाल के भीतर डरावने माहौल को बखूबी दर्शाया गया है, जहां लाइट और साउंड का बेजोड़ तालमेल देखने को मिल रहा है.

Last Updated : Oct 20, 2023, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details