सरायकेला: कोविड-19 संक्रमण को लेकर देश समेत राज्य भर में लॉकडाउन 4.0 जारी है. लॉकडाउन जारी होते ही राज्य के सभी सरकारी और निजी विद्यालय भी बंद हैं. ऐसे में निजी विद्यालय में ऑनलाइन कक्षा संचालित किए जाने के बाद सरकारी स्कूलों में भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर घर बैठे छात्रों को पढ़ाने की कवायद शुरू की गई थी.
लेकिन सरायकेला जिले में लॉकडाउन के 2 माह बीत जाने के बाद भी कई ऐसे स्कूल हैं, जो अब तक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पढ़ाई नहीं शुरू करा पाए हैं. ऐसे में इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, जिसके बाद संतोषप्रद जवाब नहीं देने वाले स्कूल के प्रधानाध्यापकों के वेतन निकासी पर रोक समेत मानदेय रोके जाने की भी तैयारी की जा रही है.
व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शुरू की गई शिक्षा
लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद रहने पर शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों को ऑनलाइन क्लास शुरू किए जाने का निर्देश जारी किया था. इसके तहत स्कूलों को डीजी व्हाट्सएप ग्रुप बनाना है. इस व्हाट्सएप ग्रुप में स्कूल के टीचर, छात्र और अभिभावकों को जोड़कर प्रत्येक दिन असाइनमेंट दिया जाना है, ताकि घर बैठे भी छात्रों को लगातार पढ़ाई होती रहे और मॉनिटरिंग भी हो सके.