झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेटे ने नहीं चुकाया उधार, तो पिता पर किया चाकू से हमला, पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल - Jharkhand news

सरायकेला के आरआईटी थाना इलाके में 76 साल के एक बुजुर्ग पर विवाद के बाद चाकू से हमला किया गया था (attacked elderly with knife in Seraikela). पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

accused who attacked elderly with knife
accused who attacked elderly with knife

By

Published : Nov 1, 2022, 12:55 PM IST

सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाले 76 वर्षीय रनेन्दू बनर्जी पर 27 अक्टूबर की शाम कुछ लोगों ने चाकू से हमला किया था (attacked elderly with knife in Seraikela). इस मामला में पुलिस ने आरोपी नीलकमल विश्वकर्मा और उसके सहयोगी संतोष दास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हमले में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.


वारदात के संबंध में जानकारी देते हुए आरआईटी थाना प्रभारी तंजील खान ने बताया कि 27 अक्टूबर की शाम तकरीबन 5 बजे रनेन्दू बनर्जी के घर हमला हुआ था. इस हमले के लिए आरोपी नीलकमल विश्वकर्मा अपने सहयोगी संतोष दास के साथ पहुंचा था. जहां वह बकाए पैसे को लेकर रनेन्दू से विवाद हो गया. इस दौरान उसने तेज धार वाला चाकू निकाला और रनेन्दू बनर्जी पर हमला कर दिया.

अनुसंधान के दौरान पता चला कि घायल के पुत्र ने आरोपी से तकरीबन 80 हजार रुपये उधार लिए थे. जो वह चुका नहीं रहा था, इसी केकारण नतीजतन विवाद बढ़ गया. जिसके बाद आरोपी ने रनेन्दू पर चाकू से वार कर दिया था. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में हमला में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं घायल वृद्ध का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details