झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident in Seraikela: बाइक से टक्कर के बाद हाईवा में टकराई कार, लगी आग, पूरी कार जल कर खाक - चांडिल थाना क्षेत्र

सरायकेला के चांडिल में एक कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. फिर कार जाकर हाईवा से टकरा गई. इस हादसे में मोटर साइकिल सवार युवक और कार सवार पिता पुत्र घायल हो गए हैं. वहीं कार में आग लग गई. जिससे कार पूरी तरह जल गई.

Accident in Seraikela
Accident in Seraikela

By

Published : Jul 3, 2023, 1:39 PM IST

देखें वीडियो

सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा दलमा मुख्य द्वार स्थित नेशनल हाईवे 33 पर भयानक सड़क हादसा हो गया. एक कार ने पहले मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी और फिर आगे जाकर हाईवा से टकरा गई. इस हादसे में कार में आग लग गई और कार पूरी तरह जनकर खाक हो गई. इस हादसे में मोटरसाइकिल और कार सवार घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:अचानक वैन से निकलने लगी आग की लपटें, कुछ मिनटों में ही गाड़ी खाक

इस हादसे में घायल मोटरसाइकिल सवार साप्ताहिक चिल्गु हाट से अपने परिवार के साथ घर शहरबेड़ा पत्थरडीह वापस लौट रहा था. कार से टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया.

कारसवार को ग्रामीणों ने जलते हुए कार से बाहर निकाला: ग्रामीणों ने बताया कि कार सवार पिता और पुत्र जमशेदपुर से रांची की ओर जा रहे थे. तभी ये दुर्घटना हो गई. जिसमें दोनों लोग घायल हो गए. दोनो लोगों को ग्रामीणों ने जलते हुए कार से बाहर निकाला. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल भिजवाया.

दमकल के पहुंचने से पहले कार जलकर हुई खाक: वहीं कार की आग बुझाने के लिए दमकल का सहारा लिया गया. लेकिन कार दमकल के पहुंचने से पहले ही जल कर खाक हो चुकी थी. देर रात घटित हुई इस घटना के संबंध में चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि कार और बाइक की टक्कर हो गई थी, जिसमें मोटरसाइकिल और कार सवार घायल हो गए हैं. कार में आग लगने से पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. वहीं घटना के बाद हाइवा का चालक फरार हो गया. फिलहाल, पूरे मामले में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details