झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: सजायाफ्ता फरार अपराधी 17 साल बाद गिरफ्तार - Chandil SDPO

हरियाणा के सोनीपत स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने रविवार को झारखंड के सरायकेला-खरसावां के चौका थाना क्षेत्र के चौलीबासा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी 17 साल से फरार था.

criminal-arrested-after-17-years-in-seraikela
सजायाफ्ता फरार अपराधी 17 साल बाद गिरफ्तार

By

Published : Apr 11, 2021, 10:57 PM IST

सरायकेला: हरियाणा के सोनीपत स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने रविवार को झारखंड के सरायकेला-खरसावां के चौका थाना क्षेत्र के चौलीबासा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी 17 साल से फरार था और 25 हजार का ईनामी भी था. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी लूटकांड का आरोपी है.

यह भी पढ़ेंःसरायकेलाः विचाराधीन कैदी की मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव, शव लेने से किया इनकार

सात फरवरी 2000 को गन्नौर में हरियाणा एग्रो सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप के मालिक रमेश बत्रा से पिस्तौल व चाकू के बल पर लूटपाट किया था. इस घटना में 62 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया था. न्यायालय ने इस मामले में वर्ष 2003 में 20 साल की सजा सुनाई थी. गिरफ्तार अपराधी वर्ष 2004 में पेरोल पर जेल से बाहर निकला और उसके बाद फरार हो गया. इसके बाद न्यायालय ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. फरार होने के बाद अपराधी झारखंड के सरायकेला जिला के चौका थाना क्षेत्र के चौलीबासा में हरियाणा ढाबा चला रहा था और अपना नाम धर्मेंद्र सिंह से बदलकर राजेश सिंह रख लिया था. इसके साथ ही झारखंड में ही शादी भी कर लिया था. चांडिल एसडीपीओ ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर हरियाणा एसटीएफ की टीम पहुंची थी. एसटीएफ ने सरायकेला पुलिस के सहयोग से फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हरियाणा एसटीएफ को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details