सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय के पास एक युवक का शव लहूलुहान अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है. युवक की हत्या पत्थर से कूचकर की गई है. मृत युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है.
मंगलवार सुबह आदित्यपुर पुलिस को स्थानीय कल्पना पूरी कॉलोनी के लोगों ने सूचित किया कि नगर निगम कार्यालय के पास सड़क किनारें एक युवक का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया गया कि युवक की निर्मम हत्या पत्थर से कूचकर की गई है. अब तक युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.