चाईबासा: नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना लोढ़ाई क्षेत्र के कुटीपी गांव में एक रिश्तेदार के घर आए गुदड़ी थाना सिदमा गांव के 49 वर्षीय पुण्डू पुर्ति की हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के वक्त पुण्डू पुर्ति अपने बेटे और अन्य कई ग्रामीणों के साथ पनसुआं डैम में मछली पकड़ रहा था.
घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होने के कारण घटना को नक्सलियों द्वारा अंजाम दिए जाने की आंशका व्यक्त की जा रही है. पुलिस भी छानबीन में जुटी हुई है. घटना के समय पुण्डू पुर्ति के साथ मौजूद बेटे ने डैम में कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलने पर गुदड़ी पुलिस ने बुधवार को कुटीपी गांव पहुंचकर डैम के किनारे पड़े मृतक के शव को बरामद किया. शव को बुधवार शाम को सोनुवा थाना लाया गया, जंहा पर पहुंचे अभियान एसपी प्रणव आनंद और एसडीपीओ नाथु सिंह मिणा ने मामले की जानकारी ली.