झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - खरसावां थाना अंतर्गत गोविंदपुर पुल पर हादसा

सरायकेला में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद दोनों घायल युवक को इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है.

a-young-man-died-in-road-accident-in-seraikela
सड़क हादसा

By

Published : Oct 29, 2020, 9:50 PM IST

सरायकेला: जिला में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम सरायकेला थाना अंतर्गत हिंदीविली गांव निवासी 20 वर्षीय विक्की महतो और 22 वर्षीय संजय महतो अपने वैगन आर (DL3CZ 1844) से सरायकेला आ रहे थे. इसी दौरान नारायणपुर पंचायत के घागी गांव के पास कार चला रहे विकी महतो ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे विक्की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार संजय महतो को गंभीर चोटें आई. दुर्घटना में घायल संजय महतो को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ं:- सरायकेला में अनियंत्रित कार ने दो युवक को रौंदा, एक की घटनास्थल पर ही मौत


वहीं दूसरी घटना खरसावां थाना अंतर्गत गोविंदपुर पुल पर हुई, जहां श्री सीमेंट से ड्यूटी कर वापस लौट रहे हंसाउड़ी निवासी उत्तम दास को एक बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वो बाइक समेत नदी में जा गिरे. इस दुर्घटना में उत्तम दास का पैर टूट गया और वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बाद में स्थानीय पुलिस के सहयोग से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details