सरायकेला: सदर अस्पताल में इलाजरत एक मरीज ने अस्पताल के तीसरे तल्ले की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना गुरूवार की रात करीब 2:30 बजे की है. इस घटना से अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: बोकारो में प्रेमियों में रण तो सरायकेला में प्रेमिकाओं की कैट फाइट
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार हरिलाल महतो सरायकेला थाना अंतर्गत बाना पंचायत के मुड़ा काटी गांव का रहने वाला था. परिजनों के मुताबिक उसने बीते मंगलवार को मनसा पूजा का उपवास रखा था. इस बीच बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सरायकेलासदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो गया था और शुक्रवार सुबह उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिलने वाली थी, इस बीच गुरुवार रात तकरीबन 2:30 बजे उसने सदर अस्पताल के तीसरे मंजिल पर स्थित वार्ड की बालकनी से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई.
पत्नी भी थी पति के इरादे से अंजान
घटना के वक्त मरीज के साथ उसकी पत्नी अस्पताल में ही मौजूद थी, लेकिन समय रहते वह भी अपने पति के इरादे नहीं जान पाई. उसे भनक तक नहीं लगी और पति हरिलाल ने बालकनी से कूदकर अपनी जान दे दी. इस घटना से अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान हैं.
पुलिस छानबीन में जुटी
इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर सदर अस्पताल पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.