सरायकेला: जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत बुरुडीह पंचायत के रेयाड़दा ग्राम निवासी छोटे राय किस्कू की 8 वर्षीय बेटी बबीता किस्कू की वज्रपात से मौत हो गई. लगातार तीन दिनों से जारी गर्जन और बारिश के बीच बच्ची घर के नजदीक चापाकल पर पानी भरने गई थी. इस दौरान वज्रपात हो गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. घटना के बाद आनन-फानन में गम्हरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
सरायकेला में वज्रपात से एक बच्ची की मौत, गांव में मातम - बबीता किस्कू की वज्रपात से मौत
झारखंड में आए दिन वज्रपात से लोगों की मौत हो रही है. रविवार को सरायकेला में हुए वज्रपात से एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची पानी भरने चापाकल पर गई थी. इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वज्रपात से मौत
इसे भी पढे़ं:- नया कृषि कानून किसानों को करेगा स्वतंत्र और मजबूत, फिजूल में लोग कर रहे विरोध: संजय सेठ
वज्रपात की घटना मिलने के बाद कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया. बुरुडीह पंचायत के मुखिया सोखेन हेंब्रम ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें जिला प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.