सरायकेला:प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरायकेला-खरसावां जिले को 8,674 टन खाद्यान्न उपलब्ध हो रहा है, जिसके वितरण का आदेश दिया जा चुका है. खाद्यान्न के रूप में लाभुकों को चावल और गेहूं उपलब्ध कराया जा रहा है.
सरायकेलाः 9 लाख लाभुकों को मिलेगा पीएम कल्याण योजना का लाभ, कोरोना में राहत मिलने से खुशी - गोदाम प्रबंधक सरायकेला
कोरोना काल में सरायकेला के जरूरतमंद लोगों को सरकार की ओर से 2 महीने तक राशन के रूप में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा. 9 लाख लाभुकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के माता-पिता ने लगवाया कोरोना का टीका, झामुमो सुप्रीमो ने की लोगों से टीका लेने की अपील
जिला आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से जारी आदेश में जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गोदाम प्रबंधक को आवंटित खाद्यान्न का उठाव 31 मई तक करने और कोरोना काल में डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से डीलरों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. वहीं शत प्रतिशत लाभुकों के बीच खाद्यान्न बांटने का निर्देश भी दे दिया गया है.
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
जिला आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से निर्गत किए गए आदेश में बताया गया है कि प्राथमिकता के आधार पर समय से सभी डीलर प्वाइंट पर खाद्यान्न उपलब्ध करा दिए जाएंगे. इसके अलावा जिले के प्रत्येक लाभुकों को खाद्यान्न मिले, ये सुनिश्चित करना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की जिम्मेदारी होगी. इस कार्य में कोताही बरतने और अनियमितता की शिकायत मिलने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी समेत गोदाम प्रबंधकों पर कार्रवाई की जाएगी.