सरायकेला: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खरसावां थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव से 57 बोरी करोड़ों मूल्य के ड्रग्स, डोडा पोस्ता और अवैध अंग्रेजी शराब के 600 से अधिक बोतलों को जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त 7 धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा जिला पुलिस ने तस्करी के लिए प्रयोग में लाए जा रहे पिकअप वैन, बाइक और ऑटो भी जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें-प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी
पुलिस के इस कार्रवाई से पूर्व ही गिरोह के सरगना सहित कुछ अन्य धंधेबाज मौके से ही फरार हो गए. मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद आर्शी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र खरसावां और कुचाई के सुदूरवर्ती इलाकों में लगातार अवैध रूप से अफीम की खेती और अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद सरायकेला एसडीपीओ के नेतृत्व में 2 टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 57 बोरा अफीम का डोडा पाउडर और दो मशीन बरामद किया है. जिसका बाजार मूल्य करोड़ों रुपए बताए जा रहे हैं. अभियान के क्रम में ही पुलिस ने 600 बोतल विदेशी अवैध शराब भी बरामद किया है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जाती है.
एक्साइज और नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई
जिला पुलिस के अनुसंधान के क्रम में यह पता चला कि आरोपियों ने अपने घर में ही नशे के इस बड़े खेप को छुपा कर रखा गया था. जिसके बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में इनकी घर की तलाशी ली गई और सभी सामानों को बरामद किया गया. जिला पुलिस ने एक्साइज और एनडीपीएस नारकोटिक्स एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है. आरोपियों पर मामला भी दर्ज कर लिया गया.
नक्सलियों के नशे की खेती मामले के उद्भेदन के साथ जिला पुलिस को इस बात का भी पता चला है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण जिले के खरसावां और कुचाई के इन इलाकों में नक्सलियों के संरक्षण में ही बड़े पैमाने पर नशे की खेती होती है. जिसे चोरी छुपे ग्रामीण रास्तों से शहर तक पहुंचाया जाता है. इधर पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है और इसके तार कई अन्य लोगों से भी जुड़े होने के आसार मिले हैं.