झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: छिनतई और ब्राउन शुगर बेचने वाले वाले गिरोह के 7 अपराधी गिरफ्तार - सरायकेला मे ब्राउन शुगर बेचते आरोपी गिरफ्तार

सरायकेला के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने और छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इन दोनों गिरोह के कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

छिनतई और ब्राउन शुगर बेचने वाले वाले गिरोह के 7 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Nov 17, 2019, 8:18 PM IST

सरायकेला:आदित्यपुर पुलिस ने आम राहगीरों से दिनदहाड़े लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के उलीडीह थाना निवासी कर्मा उर्फ कर्म देव शर्मा के की ओर से औधोगिक क्षेत्र समेत अन्य कई स्थानों पर छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. इसी क्रम में पुलिस ने तकनिकी सहायता से इस गिरोह का खुलासा किया और मामले में चार आरोपी कर्म देव शर्मा, संतोष शर्मा, गोपाल दास और बागुन तियु को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिसालदार बाबा के दरबार में की चादरपोशी, झारखंड में अमन-चैन की मांगी दुआ

वहीं, एक अन्य मामले में ब्राउन शुगर बेचते पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने करीब 34 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. बताया जाता है ये धंधंबाद ब्राउन शुगर की पूड़िया बनाकर बेच रहे थे. इसी क्रम में पुलिस को इसकी भनक लगी और तीनों को ब्राउन शुगर बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details