सरायकेला:आदित्यपुर पुलिस ने आम राहगीरों से दिनदहाड़े लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के उलीडीह थाना निवासी कर्मा उर्फ कर्म देव शर्मा के की ओर से औधोगिक क्षेत्र समेत अन्य कई स्थानों पर छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. इसी क्रम में पुलिस ने तकनिकी सहायता से इस गिरोह का खुलासा किया और मामले में चार आरोपी कर्म देव शर्मा, संतोष शर्मा, गोपाल दास और बागुन तियु को धर दबोचा.