झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंदा, सभी की हालत गंभीर - सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को वाहन ने रौंदा

सरायकेला में सड़क पर रबल स्ट्रिप बना रहे 6 मजदूरों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंद दिया. सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है.

workers injured in road accident in Seraikela
सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को वाहन ने रौंदा

By

Published : Apr 12, 2021, 7:11 PM IST

सरायकेला:झारखंड एक्सलरेटेड रोड डेवलपमेंट कंपनी के 6 मजदूरों को सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंद दिया. हादसे में सभी मजदूरों घायल हो गए और सभी को पुलिस ने टीएमएच में भर्ती कराया है. डॉक्टरों का कहना है कि सभी मजदूरों की हालत गंभीर है. मजदूर आदित्यपुर के पान दुकान चौक के पास देर रात से सड़क पर रबल स्ट्रिप बना रहे थे.

यह भी पढ़ें:लालू की जमानत पर सीबीआई ने HC में लगाया अड़ंगा, कहा- 14 साल की मिली सजा, फिर जमानत कैसे?

ट्रेलर चालक मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है. ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया गया है. इस संबंध में रोड निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड सत्य प्रमुख ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घायल मजदूरों में पांच हजारीबाग के पेटरवार के रहने वाले हैं जबकि एक मजदूर बहरागोड़ा का रहने वाला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details