सरायकेला:झारखंड एक्सलरेटेड रोड डेवलपमेंट कंपनी के 6 मजदूरों को सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंद दिया. हादसे में सभी मजदूरों घायल हो गए और सभी को पुलिस ने टीएमएच में भर्ती कराया है. डॉक्टरों का कहना है कि सभी मजदूरों की हालत गंभीर है. मजदूर आदित्यपुर के पान दुकान चौक के पास देर रात से सड़क पर रबल स्ट्रिप बना रहे थे.
यह भी पढ़ें:लालू की जमानत पर सीबीआई ने HC में लगाया अड़ंगा, कहा- 14 साल की मिली सजा, फिर जमानत कैसे?