सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के गांगूडीह कैनाल में व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान गांगुडीह के ही बबलू लायक के रूप में हुई है. शनिवार सुबह ग्रामीणों ने कैनाल में शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद एसआई अजीत कुमार गांगुडीह पहुंचे और मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया.
चांडिल के गांगुडीह कैनाल में डूबकर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस - Jharkhand news
सरायकेला के चांडिल थाना इलाके में गांगूडीह कैनाल में एक शव मिला है. शव की पहचान कर ली गई है. मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का पुलिस इसके बारे में जांच कर रही है.
गांगूडीह कैनाल में शव मिलने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण कैनाल के किनारे आ गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को कैनाल से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. पानी में रहने के कारण शव वीभत्स हो गया था. ग्रामीणों ने बताया की बबलू लायक एक टेंट हाउस में मजदूरी का काम करता था और शुक्रवार सुबह से ही घर से निकला था. वह अक्सर शराब के नशे में रहता था.
इस घटना के बाद मृतक के गांव गांगुडीह में मातम पसर गया. मृतक के मां, पत्नी और दो छोटे बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. मामले में थाना प्रभारी शम्भू शरण दास ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.