झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः 4 साल की बच्ची को GST के अधिकारी ने कार से कुचला, मौके पर हुई मौत

सरायकेला जिले में आदित्यपुर थाना क्षेत्र के एस टाइप चौक पर 4 साल की बच्ची को जीएसटी के प्रशासनिक अधिकारी ने कार से टक्कर मार दी, मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

4 साल की बच्ची की मौत

By

Published : Nov 2, 2019, 9:25 PM IST

सरायकेलाः आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क पर एस टाइप चौक पर एक सड़क हादसा हुआ. जीएसटी के प्रशासनिक अधिकारी शिव राजन ने कार से 4 साल की बच्ची को कुचल दिया. घटना के बाद आनन-फानन में बच्ची को परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह 6:00 बजे की है, जिसमें जीएसटी के प्रशासनिक पदाधिकारी शिव राजन अपने बेटे के साथ नई कार से मंदिर जा रहे थे. इस बीच एस टाइप चौक के किनारे अपने माता-पिता के साथ फूल की दुकान पर बैठी 4 साल की संध्या गोराई नामक बच्ची को उन्होंने टक्कर मार दी. वहीं, आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके से भाग रहे शिव राजन को स्थानीय लोगों ने घेर कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-रांची: हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

दूसरी, तरफ पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है और मामले को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि कार चालक और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया गया है. इसी के साथ मामले पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details