सरायकेला:जिले में पुलिस ने अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जिले के ईचागढ़ और तिरुलडीह थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव करते 41 हाइवा गाड़ियों को जब्त किया है, साथ ही 4 अवैध बालू कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है.
41 हाइवा गाड़ी जब्त
मामले में सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि लंबे अरसे से इचागढ़ और तिरुलडीह थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी किनारे विभिन्न बालू घाटों से अवैध बालू का किया जा रहा है. इसके बाद एसपी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन कर शुक्रवार और शनिवार देर रात छापेमारी कर 41 हाइवा गाड़ियों को जब्त किया गया है.