झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: बंधन बैंक के कर्मचारी से 35 हजार की लूट, जांच में जुटी पुलिस - पुलिस जांच में जुटी

सरायकेला के खरसावां थाना क्षेत्र के बोड़ासाई गांव में अज्ञात अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मी से 35 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

35 thousand robbed
खरसावां थाना

By

Published : Sep 23, 2020, 7:54 PM IST

सरायकेला: जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के बोड़ासाई गांव के पास बुधवार को तीन अज्ञात बदमाशों ने बंधन बैंक के कर्मी से 35 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर दो बजे के आसपास बंधन बैंक का एक कर्मी पदमपुर गांव से पैसा कलेक्शन कर बाइक से खरसावां की तरफ लौट रहा था.

इस दौरान पीछे से एक बोलोरो गाड़ी में सवार तीन लोग पहुंचकर पिस्टल की नोंक पर पैसों से भरा बैग छीन लिया. इसके साथ ही बंधन बैंककर्मी से बाइक की चाभी भी छिन कर भाग गए. इसके बाद बंधन बैंककर्मी ने पूरे मामले की जानकारी खरसावां पुलिस को दी. पुलिस ने त्वारित कार्रवाई करते हुए वाहनों की जांच और छापेमारी शुरू कर दी है. खरसावां थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. अपराधियों के धर-पकड़ के लिये छापेमारी चल रही है, जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details