सरायकेला: जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र में आउटसोर्स के तहत कार्यरत कर्मियों को हटाए जाने की घोषणा के बाद अब आउटसोर्स कर्मियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. रविवार को गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों ने काम से हटाए जाने के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और मुख्य गेट जाम कर घंटों नारेबाजी की.
34 कर्मियों को हटाया
गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र में कल रात कुल 45 आउटसोर्स कर्मियों में से 34 कर्मियों को काम से निकाल दिया गया है. काम से हटाए गए आउटसोर्स कर्मियों ने बताया कि कोरोना संकट काल में बिना जान की परवाह किए इन लोगों ने काम किया, जिसका फल सरकार और एजेंसी इन्हें हटा कर दे रही है.